स्पीक एशिया के खिलाफ तो मीडिया ने अपनी सारी हदेँ पार कर दी



आज मेँ हिन्दुस्तान की जागरुक और जिम्मेदार मीडिया से पूछना चाहुगाँ कि आज एनमार्ट के विरुद्ध हो रही कार्यवाही को क्यो नही कवर किया जा रहा हैँ? क्यो एनमार्ट की हकीकत दुनिया के सामने नही लाई जा रही हैँ । जो शेखावत वास्तव मेँ 00000000 हैँ उसके खिलाफ एक शब्द कहने की हिम्मत नही और तो और ऐसे आदमी को अपने चैनलो पर प्रमोट भी करते रहे और स्पीक एशिया के खिलाफ तो मीडिया ने अपनी सारी हदेँ पार कर दी थी और गुरुघंटाल जैसी ना जाने कैसी कैसी उपाधियोँ से एक ईमानदार कं. को नवाजा गया था। 
 
 हकीकत ये हैँ कि गोपाल शेखावत पूर्व राष्ट्रपति के परिवार से हैँ और हिन्दूस्तान की भ्रष्ट मीडिया उसके दर पर रोज सलाम ठोकती हैँ ।

स्पीक एशिया के मेटर मेँ जो मीडिया अपने आप को बड़ा जिम्मेदार और जागरुक बता रही थी वही मीडिया आज सो रही हैँ । स्पिक एशिया के खिलाफ तो मीडिया का मिशन चल रहा था यहाँ तक की तफ्तीश के लिये सिंगापूर तक पहुँच गये थे लेकिन इस मीडिया की देश भर मेँ स्थित सैकड़ो एनमार्ट के आउटलेट्स मेँ से एक मेँ भी पैर रखने की हिम्मत नही हुई ।

एनमार्ट के विरुद्ध हुई शुरुआती कार्यवाही मेँ ही इतनी कालाबाजारीयाँ उजागर हो रही हैँ तो आगे चलकर ना जाने क्या क्या गोरखधंधे और सामने आयेगेँ । मेरा सभी स्पीक एशियंस से निवेदन हैँ कि अपनी कं. पर विश्वास करेँ हमारी कं. को तो बदनाम और बंद करने के लिये तमाम साजिशे रची गई थी लेकिन कं. आज भी हमारे लिये लड़ रही हैँ और डट कर खड़ी हैँ । स्पीक एशिया, स्पीक एशिया हैँ और उसकी बराबरी कभी कोई नही कर सकता । स्पीक एशिया एनमार्ट की तरह धोखेबाज और बेईमान नही हैँ । जब तक चाची थी गोपाल जी की दुकान खुब चली और अब...,. घबराओ नही एनमार्ट से चोट खाये लोगो स्पीक एशिया जल्दी ही आ रही हैँ । 

PROUD TO BE AN SPEAKASIAN..

Comments

Popular posts from this blog

Writ 1127 Full update

New Format Cheques to be valid from 31.12.2012

THINK TO BE POSITIVE WP/1127 DISPOSED