स्पीक एशिया कोई छोटी सी चिड़िया नहीं, गजराज है
सुप्रभातम .......दोस्तों, सभी स्पीक एशियन भाइयों से एक विनती है की अपने-अपने जज्बातों पर काबू रखिये , दोस्तों हमारा मेटर भारतवर्ष के सर्वोच्च न्यायलय में विचाराधीन है ,जहाँ बाल के भी खाल निकालके निर्णय लिए जाते है , जरा शांत चित्त होकर सोचकर देखिये ये सर्वोच्च न्यायलय है यहाँ एक केस लिस्टेड होने में साल लग जाते है जबकि हम खुश किस्मत है की हमारा केस इतनी द्रुत गति एवं सही दिशा में आगे बढ़ रही है !! दोस्तों कहते है सब्र का फल मीठा होता है फिर तो हमें निश्चित ही बहुत ही मीठा फल मिलने वाली है क्योंकि इतना लम्बा जो सब्र बांध रखे है हम | दोस्तों एक बात जो मेरे जेहन में आ रही है वो ये है कि...... स्पीक एशिया कोई छोटी सी चिड़िया का नाम नहीं है जो थोड़ी ही देर किसी डाली में बैठकर फुर्र से कहीं और उड़ जाये ! बल्कि ये तो वो गजराज है जो हर एक कदम फूंक-फूंक के रखते हुए अपने मद-मस्त चाल से आगे बढ़ रही है चाहे जो होजाए मंजिल पर पहुंचना तय है |
दोस्तों आप सभी को याद होगा स्पीक एशिया की भविष्य कि योजनाये ,जैसे एड बेस सर्वे , इ शॉप ,युग ब्रांड होम अप्लएंसेस, किओस्क ,नेरो कास्टिंग ,शोपिंग इ वालेट से रेलवे टिकट ,एयर टिकट आदि-आदि ......अब जरा आप ही अपने आप में आत्म चिंतन कीजिये कि क्या ये कंपनी इतनी जल्दी अपना कारोबार समेटना स्वीकार कर सकती है ?? बल्कि जब पानी में उतरना ही पड़ा तो क्यों न नहा लिया जाये ताकि आगे दुबारा इसके लिए न रुकना पड़े .....दोस्तों यकीन मानिये स्पीक जैसा सिस्टमेटिक मनेजमेंट आज के डेट तक कोई और नहीं है खासकर एम् एल एम् कि दुनिया में | अगर हमारे साथ कुछ गलत हो रही है ! जैसे बार -बार नए डेट मिलना , या कोई पक्ष कि गैर हाजरी, इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट पेश न होना आदि-आदि तो आप ही सोचके देखिये कि कौन जिम्मेदार है इन सभी कारणों के पीछे वो हमारे ही देश के सिस्टम जो सदियों से चला आ रहा है और हम और आप इससे वाकिफ है |
एक बात मै यहाँ सुनिश्चित हूँ कि जितना मैंने स्पीक एशिया को स्टडी किया है ...इनके ब्लेक फोरम ,ग्रीन फोरम,और टॉर्च वीयरर के ट्रेनिंग्स आदि से उससे मैं स्वयं शत प्रतिशत आस्वस्त हूँ की एक स्पीक एशिया ही है जो मुझे और मेरे आने वाली कई पीढ़ी को एक अभूतपूर्व जीवन शैली प्रदान करेगा ...........आप सभी से अंत में एक ही गुजारिश है कि कृपया शांति बनाये रखे क्योंकि हमारा जीत सुनिश्चित है |
जय स्पीक एशियन
जय स्पीक एशिया
आपका
डॉ.सरकार
जय स्पीक एशिया
आपका
डॉ.सरकार
Comments
Post a Comment