स्पीक एशिया पेनलिस्ट के लिए एक अच्छी खबर है। बंबई हाईकोर्ट ने स्पीक एशिया के खिलाफ दर्ज हुए मामले के फैसले के लिए 10 जुलाई 2012 की तारीख निर्धारित कर दी है।
मुरादाबाद के पेनलिस्ट श्री राजप्रकाश द्वारा दभास्कर.कॉम को भेजे गए स्नेप शॉट में स्पष्ट लिखा गया है कि जो मामला मुंबई के ठाणो पुलिस स्टेशन में स्पीक एशिया के खिलाफ धारा 420, 406 व 120बी के तहत दर्ज किया गया था। वह सुनवाई एवं अंतिम निपटारे के लिए दिनांक 10 जुलाई 2012 को प्रस्तुत किया जाएगा।
Comments
Post a Comment