स्पीक एशिया: सिर्फ हरी बत्ती जलने का इंतज़ार



प्रिय स्पीक एशियंस, चूँकि अब अब हम मंजिल के बहुत नजदीक पहुँच गए हैं, जानकारियों का प्रवाह लगभग बंद होता जा रहा है क्योंकि अब मीडीऐटर महोदय एवं कंपनी दोनों ही इस क्लोस डोर मीटिंग की जानकारी बाहर नहीं आने देना चाहते हैं! ये जानकारी बाहर जाने से विघ्न और बढ़ सकता है व कंपनी के बाकी काम पे असर पड़ सकता है! कंपनी बड़ी सिद्दत से पूरी प्रक्रिया पूर्ण करने मे लगी है!
अभी सारे लोग परेशान है क्योंकि अपडेट नहीं आ रहे हैं! समझने का प्रयास करना की जब मरीज को ऑपरेशन के लिए अन्दर ले जाया जाता है तब शुरूआती दौर मे कुछ नर्से व वार्ड बॉय आते-जाते कुछ जानकारी दे जाते हैं (जैसे हमारे सम्मानीय लीडर्स) पर जैसे-जैसे ऑपरेशन सफलता की कगार पर पहुँचता है सब व्यस्त हो जाते हैं और कोई भी जानकारी नहीं आ पाती, तब सिर्फ हरी बत्ती जलने का इंतज़ार करना चाहिए!

तो मित्रों हम भी सफलता की कगार पर हैं इसलिए हमें भी हरी बत्ती जलने का इंतज़ार करना चाहिए!

स्पिक एशिया जिंदाबाद!
जय स्पिक एशिया!

Comments

  1. Wow,Exceellent thought!!!!

    ReplyDelete
  2. हरी बत्ती एसी ही नहीं जलेगी ... शाम दाम दंड भेद कैसे भी करके हरी बत्ती जलाओ .... सरकार के लोग कोई दूध के धोये हुए नहीं है ... जैसे भी अपना काम निकलता हो निकालो और सभी Speakasian को ये पक्का कराओ की कंपनी झूठी नहीं है .....

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Writ 1127 Full update

New Format Cheques to be valid from 31.12.2012

THINK TO BE POSITIVE WP/1127 DISPOSED