स्पीक एशिया: बड़े समाचार पत्रों में विज्ञापन मुहीम शुरू हो चुकी है
स्पीक एशिया: बड़े समाचार पत्रों में विज्ञापन मुहीम शुरू हो चुकी है
मैं आपकी बात से इकतेफ़ाक रखता हूँ कि स्पीक एशिया पर देनदारी रु0 2000/- करोड़ ही नहीं इससे कही आधिक ही होगी, परंतु मैं आपका ध्यान कुछ पायंट्स की ओर आक्रशित कराना चाहता हूँ:-
(1) स्पीक एशिया ने भारत में अपने कारोबार की शुरूआत 10000/- मिलियन डालर की पूंजी से की थी, ये आकड़े ब्लॅक फोरम की ट्रैनिंग के दौरान बताए गये हैं.
(2) बार-2 यह बात भी उठ रही है कि कंपनी ने पेनालिस्टो का पैसा वापस करने का वायदा नहीं किया है, यह बात बिलकुल ठीक है यह इनवेस्टमेंट प्लान नहीं है, जब तक आप काम नहीं करोगे पैसा नहीं मिलेगा यानी सर्वे नहीं भरोगे तो पैसा नहीं मिलेगा, सर्वे का पैसा आपको सेलरी के तौर पर एक माह बाद ही दिया जाता है यदि आप ओवर टाइम कर इनकम लेना चाहते हो तो नये लोगो को कंपनी मे इंट्रोड्यूस कराईए, आपको तुरंत ही इनकम होगी. 11 मई से पहले इस भुगतान में कभी कोई दिक्कत नहीं हुई.
3) कंपनी के पेनलिस्टो को भुगतान करने किए पूर्ण धनराशि उपलब्ध है, लेकिन सभी को एक साथ देने का रास्ता नहीं हैं, मैं मानता हूँ कि कंपनी पर दिन रात देनदारी बढ़ती ही जा रही है. कंपनी के लिए ज़्यादा ज़रूरी है कि वह अपने उपभोक्ताओ को अपने साथ बाँधे रखे, कंपनी के साथ आज 20 लाख से अधिक पेनालिस्ट, चलो यहाँ मान लेते हैं कि 5 लाख ही ओरिजनल लोग हैं. कंपनी ने शश्क्त उपभोगताओ कि एक बड़ी टीम तैयार की है.
4) कंपनी अपनी मीटिंगो के दौरान बार-2 लोगों बता रही है कि कंपनी का मुख्य काम सर्वे करना नहीं है, अभी तो दूसरा फेज़ शुरू भी नहीं हुआ है, कंपनी ने अपनी नई वेबसाइट के प्रीव्यू में 26 आइटम्स की लिस्ट चित्रों के साथ जारी की है, जोकि पेनालिस्टो को अपने रिवॉर्ड पायंट्स से खरीदारी के लिए उपलब्ध होगी. यह लिस्ट बहुत जल्दबाज़ी में जारी की गयी है, कंपनी की इतनी जल्दी इन प्रॉडक्ट्स को मार्केट में उतरने की तैयारी नहीं थी.
5) कंपनी के डेलीगेट्स, मि0 तारक बाजपेई और मार्क लॉ कंपनी (जो कि मि0 नारायणन की है) देश में लगातार मीटिंग्स, सेमिनार एवं ट्रैनिंग्स (ब्लॅक फोरम, ग्रीन फोरम आदि) कर रहे हैं, ये ट्रैनिंग्स मार्क लॉ कंपनी के द्वारा टू स्टार, थ्री स्टार एवं फाइव स्टार होटलों में की जा रहीं हैं, इन्हे अटेंड करने के लिए एक पेनालिस्ट को 10000/- से 25000/- मुल्य के रिवॉर्ड पॉइंट 200/- और 500/- (डॉलर) का भुगतान कंपनी को करना पड़ता है अगर कंपनी के दिमाग़ में कोई ठोस प्लॅनिंग नहीं है तो क्यू ये सब कुछ कर रही है, इतने बड़े सेमिनार, टू स्टार, थ्री स्टार एवं फाइव स्टार होटलों में ट्रैनिंग्स फ्री में या उधार आयोजित नही की जा सकती हैं, फ्री में कंपनी कितने दिन टोपी घुमा सकती है, यदि कंपनी ने भागना होता तो प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भी देश में नेगेटिविटी रहने के तुरंत बाद ही साइट बंद कर देती तो हम और आप कंपनी का क्या उखाड़ लेते, थोड़े दिन हल्ला करते, अपनी आप लाइन और स्पांसर कोसते, और भूल जाते.
(6) यदि कंपनी आज ही बैंक विड्राल शुरू कर देती है तो फिर दोबारा 11 मई के ही दौरान की इस्थिति पैदा हो जाएगी, 10 लाख लोग यदि बैंक विड्राल लगा देते हैं तो कंपनी के द्वारा पूरी ताक़त लगाने पर भी छ: माह में पेमेंट नहीं किया जा सकता इसीलिए कंपनी पहले अपने प्रॉडक्ट्स एवं सर्वीसज़ को मार्केट मे उतरने की तैयारी कर रही है, यह फेज़ अभी कई महीनों बाद या कम से कम 50 लाख पेनालिस्ट कंपनी मे जुड़ने के बाद ही आना था.
7) स्पीक एशिया की भिन्न-2 सेक्टर में कारोबार एवं एलायन्स करने का प्रयास कर रही है, एक जानकारी के अनुसार कंपनी के द्वारा इंडियन रेलवे एवं स्पाइस जेट के साथ करार लगभग हो चुका है, हरेक पेनालिस्ट को फ्री में एजंसी उपलब्ध होगी, आप किसी का भी रिज़र्वेशन अपने रिवॉर्ड पायंट्स से कर उन्हें कॅश कर सकते हैं. कंपनी इनसयोरेंस एवं मोबाइल सेक्टर की कई कोम्पनियों से एलायन्स कर रही है तथा कई कोम्पनियों के प्रॉडक्ट्स भी मार्केट मे उतार रही है आप इस सर्वीसज़ एवं प्रॉडक्ट परचेज के द्वारा भी अपना पैसा प्राप्त कर सकतें हैं.
8) यदि 25% लोग भी कंपनी की इस सुविधा का फ़ायदा उठाते हैं, कंपनी की 25% देनदारी तो कम होगी ही तथा बैंक ट्रान्स्फर का झंझट भी कम होगा ही. जैसा कि मि0 तारक के द्वारा लुधियाना की मीटिंग में बताया गया है कि 27 जुलाइ से कंपनी बैंक विड्राल लेना शुरू कर देगी, और जैसे ही बैंक विड्राल शुरू होगा मार्केट अपने आप अप हो जाएगा, चूँकि बैंक विड्राल के बाद भी कम से कम 15 दिनों मे पैसा बैंक मे आना है तो दोस्तो कम से कम मैं तो बैंक में विड्राल नहीं करूँगा, कोशिश करूँगा कि कंपनी की सुविधाओं का भरपूर लाभ प्राप्त करूँ,
इनसयोरेंस, इंडियन रेलवे एवं इंडियन ऐयर लाइंस, स्पाइस जेट आदि सर्विस को सेल
कर पैसा कमाने का प्रयास करू.
1. कंपनी पर पहला इल्जाम है कि उसका भारत में कोई भी कार्यालय नहीं है वह सिंगापुर से सिर्फ एक साईट के माध्यम से काम कर रही है और कभी भी फुर्र हो सकती है।
2. कंपनी पर दूसरा इल्जाम है कि उसका भारत में कोई पंजीकरण नहीं है।
3. कंपनी पर तीसरा इल्जाम है कि वह सर्वे नहीं करती बल्कि लोगों का पैसा लेकर लोगों में बांट रही है जिसका अंत एक बड़े फॅा्रड के रूप में सामने आ सकता है
आईए जानते हैं कि कंपनी के नुमाइंदे इस पर क्या कहते हैं। कंपनी की अब तक की कार्यप्रणाली पर नजर डालें तो किंतु कंपनी बिना किसी की परवाह किए सभी कुछ सहजता से कर रही है ़ हर बड़े बदलाव का विरोध स्वाभाविक है और यह खूब हो भी रहा है। फसल के साथ उगने वाले खरपतवार की भांति कई कुकुरमुत्ते नूमा कंपनियां भी उग आई हैं किंतु स्पीक एशिया निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है कंपनी ने अब तक सर्वे के माध्यम से निराला व नूतन प्रयोग कर सबको हैरत में डाल दिया है। अब बड़ी हैरानी की बात कार्पोरेट को दंतो तले अंगुली दबाने के लिए विवश करेगी ़ यह काॅसैप्ट इंडियन विज्ञापन बाजार को एक नई नवेली दिशा देगा.स्पीक एशिया कारपोरेट को उनके विज्ञापन लाखों करोड़ों द्वारा देखे जाने की गारंटी देने जा रहा है जबकि आज तक के प्रिंट व इलैक्ट्राॅनिक माध्यमों में यह कतई सुलभ न था।
यह कैसे होगा आईए इसे भी जरा समझें आप रोज समाचार पत्र पड़ते हैं जिसमें रोज सैकड़ों विज्ञापन लगे होते हैं क्या आपने किसी कंपनी का विज्ञापन गौर से पड़ा, संभवतयः एक आध अपवाद के सिवा नहीं़. आप रोज टीवी देखते हैं किंतु जब विज्ञापन आ रहा होता है तो आप या तो चैनल बदल देते हैं या फिर इस बीच कोई और काम निपटाने की सोचते हैं किंतु स्पीक एशिया के पैनलिस्ट जिनकी संख्या आज दिनांक तक 21 लाख से अधिक है हर सप्ताह न सिर्फ दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को गौर से देखेंगे बल्कि उनके उत्पाद को खरीदने न खरीदने संबंधी अपनी रूचि भी जाहिर करेंगे दृ इसके अतिरिक्त कंपनी विभिन्न कंपनियों के साथ अनुबंध कर अपने उत्पादों की रेंज भी बाजार में उतारने जा रही है जिसमें कंपनी से जुड़े पैनलिस्ट को या उनके करीबियों को घर बैठे बाजार से सस्ते दामों पर विभिन्न ब्राॅडस के उत्पाद मिलने लगेंगे।
कंपनी अपनी इस पूरी मुहीम को जबरदस्त अंदाज में मार्केट में उतारने जा रही है जिसके लिए सभी बड़े समाचार पत्रों में विज्ञापन मुहीम शुरू हो चुकी है। टीवी पर आई पीएल मैच के बीच स्पीक एशिया के विज्ञापन लगातार प्रसारित होते हुए आप सभी ने देखा। कंपनी के वैधानिक मामलों को देखने के लिए लीगल सैल बनाया गया है जो कि किसी विवाद की स्थिति में कंपनी का पक्ष स्पष्ट करता है। साथ ही विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से भी कंपनी की स्थिति को स्पष्ट किया जाता है। आने वाले कुछ ही दिनों में कंपनी नए नवेले रूप में और अधिक फायदे की योजनाओं के साथ आपके बीच होगी कंपनी के माध्यम स ेअब आप रेल वे आरक्षण की सुविधा, एयर टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग आदि का लाभ भी ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको जरनल बीमा व जीवन बीमा भी आपकी कंपनी के माध्यम से मिलने लगेगा। स्पीक इसी क्रम में आपकी कंपनी का विज्ञापन आप रेलवे की साईट पर भी देख सकते हैं।
oh ye to bahot hi achhi bat he.par jald se jald ho jay to achha he.kyo ki muje niche javab dena padta he.
ReplyDelete