दुश्मन चाहते है, स्पीक एशिया में मतभेद हो



आप एक स्पिक एशियन है और आप इस लिए भड़क रहे है क्योकि 9/1/2012 को सुप्रीम कोर्ट में स्पिक एशिया की कोई खास पोजीटिव न्यूज़ नहीं आई जो आपने आशा की थी और आप ही नहीं बहुत सारे स्पिक एशियन को आशा थी की 9 जनवरी को स्पिक एशिया जरुर जीत जायगी और उसी आशा पर कुछ सीनियर लोग ने कम्पनी के अगले कदम का डेट भी निश्चित किया  था जो कुछ दिन पहले THE BHASKAR पर पोस्ट हुए थे लकिन जितना लोगों ने आशा की थी उतना सुप्रीम कोर्ट में नहीं हुआ इसका मतलब ये नहीं की स्पिक एशिया हार गया स्पिक एशिया जीत के लिए बना है और जरुर जीतेगा.

और आप सबों को बता दूँ की  एशिया कंपनी + फ्रएंचैजी + एअस्पा इन तीनों के बिच में कोई मतभेद नहीं है यह पं धर्मेन्द्र की गुस्से में लिखी एक वाक्य है मैंने   पं धर्मेन्द्र का पोस्ट पहले भी पढ़ा है जो स्पिक एशिया को लेकर थी उसी से मुझे पता चला की  पं धर्मेन्द्र एक स्पिक एशियन है लकिन ये गुस्से में है पं धर्मेन्द्र जी जो आप कर रहे है यही हमारे दुश्मन चाहते है की स्पीक एशिया और स्पिक एशियन में मतभेद हो.
लकिन पं धर्मेन्द्र जी आप निरास न हों हम फ़ाइनल लेअप  पर हैं जो इस सुनवाई में नहीं हो सका वो अगले सुनवाई 16/1/2012 में जरुर होगा हमारी केस हाई कोर्ट में ही नहीं सुप्रीम कोर्ट में भी चल रही है और सुप्रीम कोर्ट में कोई केस ज्यादा दिन नहीं चलता मैं सारे स्पिक एशियन जो इस समय गुस्से में है मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूँ आप लोगों ने ७ महीने इंतजार कर लिए और जब हम जीत के करीब है तो ६-7 दिन आप इंतजार नहीं कर सकते, एक बात और आप लोग समझ लें स्पिक एशिया इसी महीने में जीत हासिल करेगी सो आप लोग भी उल्टा पुल्टा लिखना बंद करें और किसी से लतेस्ट न्यूज़ की मांग न करें जब तक सुप्रीम कोर्ट में  फ़ाइनल हिअरिंग न हो सुनवाई के बाद ही स्पिक एशिया का बिजनेस दुबारा सुरु होगा और किसी चीज की दिन निश्चित की जायगी और इस से पहले कोई भी किसी चीज के लिए कोई भी डेट दे तो उस पे विस्वास न करें नहीं तो आपको निरास होना पड़ेगा आपको गुस्सा आयगा और आप लोग गुस्से में उल्टा पुल्टा सोचने लगेंगे लिखने लगेंगे और स्पिक एशिया विभाजित होने लगेगा जोकि हमारे लिए खतरनाक है और मैं सारे अप लाइन से विनती करता हूँ की इस समय वे अपने सारे डाउन लाइन को यूनिटी में रखें सारे चीजो से अवगत करें किसी के बहकावे में न आने दे और डाउन लाइन से विनीति है की अपने अप लाइन से पैसों की मांग न करें जिस से वे आपके कोन्टक्ट से दूर हों एकजुट रहें ये हमारी परीक्षा की अंतिम घरी चल रही है जिस में हमें हर हाल में पास होना है अपने लिए ,अपने परिवार के लिए ,अपने देस के लिए अगर आप चाहते है की हम और हमारे देश का भविष्य उज्वल हो तो मेरा पोस्ट अपने दिमाग में बैठा लें, मैं आप लोगों से आशा करता हूँ की इस तरह की हरकत आगे नहीं होगी क्योकि ऐसी किसी एक की हरकत से लाखों लोग परेसान हो जाते है जैसे अभी हुआ सारे  लोग पोजीटिव न्यूज़ के लिए बैठे थे लकिन  कोई खास पोजीटिव न्यूज़ तो मिली नहीं लकिन थोरी देर बाद निगातिव पोस्ट आने सुरु हो गए .
Thanks Regard:

Comments

  1. ye bat bilkul sahi h sabhi ekjut rahe jai ....speakasia

    ReplyDelete
  2. apne desh ki samachar agensies ki yahi khoobi he ki bina sachchai jane rayee ko pahar bana dete hen. aur behayaee is had tak ki sachchai janne par bhi shaeminda nahi hote.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Writ 1127 Full update

New Format Cheques to be valid from 31.12.2012

THINK TO BE POSITIVE WP/1127 DISPOSED