इन्ही लीडरो की बदौलत कंपनी की साख को नुकसान पंहुचा है
दोस्तों जैसा आप सभी को मालूम ही है की कल का दिन हम सभी के लिए आशा के अनुरूप नहीं रहा.इससे पहले भी मैंने अपने पिछले पोस्ट मैं आप को पहले ही बता दिया था की आप 16 जनवरी को ज्यादा उम्मीद न रखे क्यों की मामला अभी पूरी तरह से नहीं सुलझा है पर हा पहले से हम बहुत अधिक तेज गति के साथ सकारात्मक दिशा मैं आगे बढ रहे है.दोस्तों इसके लिए मैं आप को एक छोटा सा उदहारण देना चाहूँगा. जब हम एक नया मोबाइल घर पर लाते है.
तो उसके फन कसन को सीखने मैं भी हफ्तों लग जाते है कोई कोई मामले मैं तो महीनो गुजर जाते है.दोस्तों हमे यह भली भाति समझना चाहिए की हमारा केस कोई हलवा नहीं है जो बना लिया और खा लिया हलवा बनाने मैं भी कम से कम आधा घंटा लगता है.अपने देश की न्याय व्यवस्था से आप भली भाति परिचित है सालो लग जाते है किसी भी केस का फैसला होने मैं इस मामले मैं हम लोग बहुत ही खुश किस्मत है की हमारा केस की गंभीरता को देखते हुए इसे सुप्रीम कोर्ट मैं जल्दी सुना जा रहा है.अगली तिथि 6फरवरी 2012 है ..साथियो मैं इस समय आप सब लोगो के दिल की तखलीफ़ भालिभाती समझ सकता हू लेकिन हमे यह भी समझना होगा की कोर्ट भावनाओ से नहीं सबूतों के आधार काम करता है.
मुझे बहुत खट्टे व् मीठे दोनों प्रकार के अनुभव हुए.आप यु समझ लीजिए की सभी लीडरो की पोल खुल गयी जिनमे कुछ तो ऐसे थे जिन्होंने हार नहीं मानी व् सभी पनिलिस्टो को एक सूत्र मैं पिरोये रखा कुछ ऐसे भी थे जिन लोगो ने तुरंत दूसरी कंपनी ज्वाइन कर ली और आज दूसरी कंपनी के भाग जाने से ये लोग भी अपना मुह छिपाए भागे भागे यहाँ वहा फिर रहे है. लेकिन फिर भी लालच इनके मन से नहीं गया. अभी भी पैसा ही इनके लिए भगवान है . दुःख के साथ कभी कभी मुझे यह आश्चर्य भी होता है की इनमे से बहुत लीडर ऐसे है वो अक्सर मुझसे पूछते है क्या कंपनी चलेगी भी या नहीं तो मेरा जवाब हमेशा रहता है चलेगी1000% चलेगी. सच मैं पूछो तो इसमें इन लीडर का कोई कसूर नहीं है. असल मैं इन लोगो ने कभी सिस्टम को समझने की जरुरत ही नहीं समझी.
ये लोगो को सिर्फ ये बताते रहे की 11000 लगाओ 4000 मिलेंगे आज इन्ही लीडरो की बदौलत कंपनी की साख को नुकसान पंहुचा है ये खुद भी नए पनिलिस्टो से नहीं मिल रहे है जिस से लोगो का नकारत्मक नजरिया इस कंपनी के प्रति हो गया है. एक साधारण पेनिलिस्ट होने के नाते मेरा इस कंपनी के साथ सुरु से ही भावनात्मक लगाव रहा है मैं अपने सभी साथियो को ये प्राथना करता हू. की वो अपनी कंपनी पर भरोसा रखे कंपनी कही नहीं जा रही है और कंपनी अगर वापस आ रही है तो इसमें सबसे ज्यादा योगदान छोटे से छोटे पेनिलेस्टो का है जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता कंपनी अपने सभी काम वैधानिक रूप से पूर्ण करने के उपरांत ही अपना कारोबार भारत मैं पुनः सुरु करना चाहती है.इसमें आप सभी लोगो का सहयोग प्राथनिय है ..हम जरुर जीतेंगे कृपया अफवाहों पर ध्यान न दे,अपनी अकल भी लगाये. बस थोडा सा इंतज़ार कीजिये..जीत हमारी निश्चित है
जय स्पे़क एशिया
Yogesh Trivedi

Comments
Post a Comment