स्पीक एशिया: जीत एक बार फिर टल गयी
दोस्तों और धुरंधर स्पीक एशियंस, आज हमारी जीत फिर से एक बार टल गयी , हमारी और स्पीक एशिया की गलती से नहीं ...बल्कि भारत सरकार के ढीले रवैये की वजह से...आज हम जब सुबह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तो सोलोमोन सर को और हम सभी को पूरा भरोसा था के आज हम यहाँ से कुछ हासिल करके जायेंगे,पर अफ़सोस ऐसा आज नहीं हो सका क्योंकि यूनियन ऑफ़ इंडिया आज सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित नहीं हुआ ,चूँकि ये सरकारी एजेंसी है और स्पीक एशिया के मामले में भविष्य को देखते हुए इनकी उपस्थिति अति आवश्यक है
इस महत्वता को माननीय जज साहब ने ध्यान में रखते हुए ही उनको दो हफ्ते का समय दिया है इस प्रकार हमारे मामले कि अगली सुनवाई अब 30 जनवरी २०१२ को निर्धारित कि गयी है ! इस प्रकार से तारीख मिलने को हमें किसी गलत रूप से नहीं देखना चाहिए चूँकि हम सभी जानते है कि हम जीत से सिर्फ एक कदम कि दूरी पर हैं जैसा कि सोलोमोन सर बार बार कह रहे हैं तो हमको इस तरह कि परिस्थिति के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए हम सभी जानते हैं कि हमने कुछ भी गलत नहीं किया और स्पीक एशिया के खिलाफ अब तक कोई भी सबूत नहीं है जो हमको गलत साबित करता हो तो फिर हम इतना डर क्यूँ रहे हैं ...जबकि हम सबको पता है कि जीतता वही है जो सही होता है और हम सही है तो जीत तो हमारी निश्चित है ...इसलिए में आप सब लोगों से यही कहना चाहूँगा कि धैर्य रखिये , सकारात्मक रहिये जीत हमारी ही होगी क्युकी सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं !
स्पीक एशियन होने पर गर्व है और रहेगा
स्पीक एशियन होने पर गर्व है और रहेगा
Comments
Post a Comment